‘उड़ान’-2 के लिए मागरें का आवंटन आज

( 4494 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 10:01

छोटे तथा मझोले शहरों को हवाई नेटवर्क में शामिल करने के उद्देश्य से सस्ते हवाई किराए वाली सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) यानी ‘‘उड़ान’ के दूसरे चरण के तहत करीब 300 मागरें का आवंटन बुधवार को किया जाएगा।‘‘उड़ान’-2 के तहत 502 मागरें के लिए विमान सेवा प्रदाताओं ने बोली लगाई थी, लेकिन हवाई अड्डों की तैयारी और फंड की कमी को ध्यान में रखते हुए इस बार सभी मागरें का आवंटन नहीं करने का फैसला किया गया है। पहले चरण में सरकार ने उन सभी मागरें का आवंटन कर दिया था जिनके लिए बोली लगाई गई थी, लेकिन 10 महीने बाद उनमें से आधे मागरें पर भी परिचालन शुरू नहीं हो पाया है। इसलिए, सरकार अब फूँक-फूँक कर कदम रख रही है।नागर विमानन मांलय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को करीब 300 मागरें का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्गम इलाकों और हेलिकॉप्टर सेवाओं को भी प्राथमिकता दी जा रही है।दूसरे चरण के लिए जो प्रस्ताव आये थे उनमें 49 नए हवाई अड्डों से परिचालन शुरू करने के प्रस्ताव शामिल हैं। कुल 502 रूटों के लिए 140 से ज्यादा प्रस्ताव मिले हैं। इसमें 18 ऑपरेटरों ने बोली लगाई है। आरंभिक बोली प्रक्रिया में 20 और काउंटर बिडिंग में 16 प्रस्ताव ऐसे मिले हैं जहां ऑपरेटरों ने कोई क्षतिपूर्ति नहीं मांगी है। ‘‘उड़ान’ के पहले चरण की बोली प्रक्रिया वर्ष 2016 के अंत में शुरू की गई थी और गत वर्ष मार्च में पूरी हुई।पांच एयरलाइंस को 128 रूटों का आवंटन किया गया था। योजना के तहत जिन हवाईअड्डों से परिचालन शुरू होने हैं उनमें 31 तो बिल्कुल नए हैं जहां से अब तक कोई नियमित विमान सेवा नहीं थी। इनमें 15 पर सेवा शुरू हो चुकी है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.