विदेशी पर्यटकों की संख्या पहली बार एक करोड़ के पार

( 3915 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 10:01

नई दिल्ली , पर्यटन मंत्री के जे. अल्फोंस ने कहा कि भारत पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या पहली बार एक करोड़ के आंकडे को पार कर गई है।
उन्होंने नेशनल काउंसिल फार होटल मैनेजमेंट एंड कैटंरिग टैक्नोलाजी (एनसीएचएमसीटी), द्वारा आयोजित एक समारोह में कहा कि इस क्षेत्र में 2017 में 15.6 प्रतिशत वृद्धि हुई है।उन्होंने कहा कि भारत में अकेले पर्यटन क्षेत्र ने वर्ष 2017 में 27.7 अरब अमेरिकी डालर 180379 करोड़ रपए अर्जित किए तथा जीडीपी में 6.88 प्रतिशत का योगदान किया। इस क्षेत्र ने कुल रोजगार के रूप में 12.36 प्रतिशत का योगदान दिया।अल्फोंस ने कहा, ‘‘2017 में 15.6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ भारत पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा पहली बार एक करोड़ के आंकडे को पार कर गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.