आईओसी और गेल में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी ओएनजीसी

( 5692 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 10:01

नई दिल्ली , ओएनजीसी तेल रिफाइंिनग और विपणन कंपनी एचपीसीएल में सरकार की 51.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है।
सार्वजनिक क्षेत्र की आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) को एचपीसीएल में सरकारी हिस्सेदारी का 36,915 करोड रपए में अधिग्रहण करने के वास्ते संसाधन जुटाने के लिए आईओसी तथा गेल में उसकी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति मिल गई है।ओएनजीसी की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) में 13.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मंगलवार के भाव के हिसाब से इस हिस्सेदारी का मूल्य 26,200 करोड़ रपए बैठता है। इसके अलावा कंपनी की गेल इंडिया लि. में 4.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसका मूल्य 3,847 करोड रपए बनता है। मामले से जुडे सूत्रों ने कहा कि सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ही ओएनजीसी को आईओसी तथा गेल इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दे दी लेकिन कंपनी को अब शेयरों के सही मूल्य का इंतजार है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.