आखिरी रोड़ा भी हटा, पद्मावती कल होगी रिलीज

( 6903 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 10:01

आखिरी रोड़ा भी हटा, पद्मावती कल होगी रिलीज नई दिल्ली , सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए 25 जनवरी को फिल्म ‘‘पद्मावती’ की रिलीज पर रोक लगाने के उनके अंतिम प्रयास को खारिज करते हुए सभी राज्यों को फिल्म रिलीज के रास्ते में न आने का आदेश दिया। साथ ही आदेश का पालन हर हाल में करने का निर्देश दिया। आदेश का पालन हर व्यक्ति द्वारा किया जाना चाहिए : प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और डी.वाई. चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने कहा, ‘‘लोगों को समझना चाहिए कि सर्वोच्च न्यायालय ने एक आदेश पारित किया है और उसका पालन किया जाना चाहिए। हमारे आदेश का पालन प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किया जाना चाहिए। कुछ सौ लोग सड़कों पर उतरकर प्रतिबंध की मांग करते हुए कानून-व्यवस्था को खराब करने के हालात पैदा करते हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।जिसे फिल्म देखना पसंद न हो, वह न देखे : प्रधान न्यायाधीश ने अतिरिक्तसॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, ‘‘आप सलाह दे सकते हैं कि जिन्हें यह फिल्म देखना पसंद नहीं है, वे इसे न देखें।’ मेहता जमीनी स्तर पर कानून -व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की गुहार लगा रहे थे। कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य का दायत्वि : राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से पेश हुए मेहता ने अदालत से आग्रह किया कि वह जमीनी हालात और शांति का उल्लंघन होने के खतरे को समझे। इस पर अदालत ने कहा कि ऐसा कहकर राज्य सरकारें अपनी कमजोरी खुद बता रही हैं।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.