487 करोड़ के कोयला आयात घोटाले की जांच शुरू

( 4407 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 10:01

नई दिल्ली , सीबीआई ने इंडोनेशिया से खराब गुणवत्ता के आयातित कोयले का अधिक मूल्य दिखाने से संबंधित 487 करोड़ रपए के घोटाले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों की सांठगांठ से एनटीपीसी और अन्य बिजली उत्पादन कंपनियों को इसकी आपूत्तर्ि की गई थी।जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई राजस्व खुफिया निदेशालय की जांच के आधार पर की है। जांच में पाया गया था कि साल 2011-12 और 2014-15 के बीच आयात में अधिक राशि का बिल दिखाया गया था।सीबीआई की प्राथमिकी कोस्टल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर ए आर बुहारी, चन्नी और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम, मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेंिडग कॉरपोरेशन, अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ है। एजेंसी ने उनके खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.