निसंतानता जॉच शिविर,६८ से ज्यादा दम्पतिओं ने लिया परामर्श

( 1805 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 09:01

उदयपुर मातृत्व का अहसास स्त्री के लिए सबसे सुखद अहसास है और इसके लिए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के द्वारा निसंतान दम्पत्तियों के लिए मंगलवार को मुंबई से आए ख्यातनाम डॉ.परीक्षित टॉक की मौजूदगी में निसंतानता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आसपास के क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों से भी दंपत्तियों ने मुंबई से आए डाक्टरों से राय ली। शिविर में कुल ६८ से भी अधिक शिवरार्थियों ने लाभ उठाया। आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ.परीक्षित टांक,डॉ.राजरानी शर्मा,डॉ.प्रदीप बंदवाल,डॉ.रूचिता रांका एवं डॉ.मनीषा वाजपेयी ने निसंतान दंपत्तियों को परामर्श दिया। शिविर में कई ऐसे दंपत्ति भी आए जो पहले कई बार असफल रहे थे उनको अनुभवी डाक्टरों की सलाह से एक नई आशा की किरण दिखाई दी। डा. मनीषा वाजपेयी ने बताया कि पेसिफिक आईवीएफ सेंटर में सबसे कम खर्च एवं बेहतरीन संसाधनों से युक्त आपरेशन थियेटर, आईवीएफ लैब एवं अनुभवी डाक्टरों की टीम मरीजों के बेहतरीन ईलाज के लिए हमेशा तैयार रहती है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.