पद्मावत फिल्म के विरोध में किया चक्का जाम

( 8976 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 18 08:01

पद्मावत फिल्म के विरोध में किया चक्का जाम, रैली निकाल दिया ज्ञापन


बाडमेर संजय भंसाली की फिल्म पदमावती के नाम बदलकर पद्मावत करने के बाद भी देश भर में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना ने करीब तीन घंटे चामुण्डा चौराहे पर उग्र आन्दोलन करते हुए टायर जलाकर चक्का जाम कर दिया। उसके बाद वहां से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहचे और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया।
सोमवार को जिला मुख्यालय पर राजपूत समाज सभा गांधी नगर में सुबह से करनी सेना के कार्यकर्ता और सर्वसमाज के लोग एकत्रित हुए। बैठक में स्वरूपसिह चाडी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देशभर में जो फिल्म बैन की मांग चल रही है उसे शांतिपूर्वक तरीके विरोध प्रदर्शन करे और सरकार से मांग करे की फिल्म पूर्णतया बैन की जाये।
बैठक में लिये निर्णय के बाद कार्यकर्ता चामुण्डा चौराहे पर जाकर टायर जलाकर चक्का जाम किया करीब तीन घंटे तके विरोध प्रदर्शन के बाद करनी सेना और सर्वसमाज के लोगा शांतिपूर्वक तरीके से चामुण्डा से निकलकर, सिणधरी चौराहे से होते हुए महावीर पार्क पहचें जहां सभा का आयोजन किया। सभा को सम्बोधित प्रकाशसिह बलाई ने हम शांतिपूर्वक शांतिपूर्वक तरीके से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देगे और देशभर में फिल्म बैन की मांग करेगे। छात्रसंघ अध्यक्ष गजेन्द्र गोरडया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पद्मावत फिल्म पर पूर्णतया बैन होना चाहिए और सरकार को समय रहते बैन कर देना चाहिए। जिलाध्यक्ष विक्रमसिह कापराऊ ने बताया कि अगर समय रहते पद्मावत फिल्म को बैन नही किया गया तो करनी सेना उग्र आन्दोलन करेगी। महावीर पार्क से फिर रैली निकालकर नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट गेट पहचे जहां विक्रपसिह कापराऊ, गजेन्द्र गोरडया, महिलपालसिह बावडी, सरपंच शैतानदान, भीखसिह सांता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
विरोध प्रदर्शन में लोकेन्द्रसिह गोरडिया, पुष्पेन्द्रसिह खारिया, श्रवणसिह आगौर, रतनदान झणकली, वेरिसालसिह सांकडा, वीपीसिह आगौर, महेन्द्रसिह हडवा, राणसिह मारूडी, जसंवतसिह खारिया, भोमसिह सुन्दरा, धर्मसिह महाबार, प्रकाशसिह बलाई, जुझारसिह बलाई, स्वरूपसिह मारूडी, मदनसिह कापराऊ, छुगसिह मारूडी, प्रवीणसिह तारातरा, महिपालसिह गोरडिया, जालमसिंह बाखासर, ईश्वरसिह अरटी, मदनसिह फागलिया, शैलेन्द्र दान गंगासरा, भंवरसिह बेरडी, विष्णुदान सांता, हरसिंगदान साता, गोरूदान साता, प्रतापदान साता, धीरेन्द्रसिह तिबडयार, नरेन्द्रसिंह एसकेडी, प्रेमसिह लंगेरा, नरेन्द्रसिह तारातरा सहित कई सर्वसमाज के लोग मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.