विद्यालय पत्रिका का विमोचन एवं पुस्तक प्रदर्शनी

( 22186 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 18 14:01

विद्यालय पत्रिका का विमोचन एवं पुस्तक प्रदर्शनी बाड़मेर ,केंद्रीय विद्यालय जालीपा छावनी बाड़मेर में आज दिनांक 22 जनवरी 2018 को विद्यालय स्तर पर आयोजित विद्यालय पत्रिका “नवांकुर-2017” के विमोचन एवं पुस्तक प्रदर्शनी समारोह में संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर डी. एस. बजाज , कमांडर जालीपा छावनी एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति ने बताया कि जिस तरह साहित्य समाज को प्रतिबिंबित करता है ठीक उसी प्रकार विद्यालय पत्रिका विद्यालय की तमाम शैक्षणिक तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ वर्ष भर में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों,बाल मन की आशाओं, उमंगों ,सपनों एवं सृजनशीलता को साकार करती है ।बालमन अनेक भावों, विचारों,संवेदनाओ और सरोकारों का अगाध भंडार होता है। ये भाव,विचार व संवेग उचित अवसर व परिवेश पाकर सृजनात्मक लेखन का रूप धारण करते हैं | इसी क्रम में उन्होंने जीवन में सफलता का मूल मंत्र बताते हुए अनुशासन,नैतिकता,दृढ इच्छा शक्ति,समर्पण, दूसरों के प्रति आदर आदि को अपनाने का आह्वाहन किया | इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा विद्यार्थियों को पुस्तकीय शिक्षा का दैनिक जीवन में अपनाने और प्रतिदिन सोने से पूर्व स्वाध्याय की प्रवृति अपने अन्दर विकसित करने की बात कही | उन्होंने अपने आपको केन्द्रीय विद्यालय का विद्यार्थी होना अपने आपके लिए एक गौरवानुभूति बताते हुए कहा कि आप विद्यार्थियों के बीच आकर अपने आपको ऊर्जावान महसूस करता हूँ | | इससे पूर्व समारोह का आगाज विद्यालय प्राचार्य मनोज रामावत एवं मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर डी. एस. बजाज , कमांडर जालीपा छावनी एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर किया गया | विद्यालय प्राचार्य मनोज रामावत ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हुए वसंत पंचमी की महता पर प्रकाश डाला | उन्होंने कहा कि आज के दिन से होने वाले ऋतु परिवर्तन अध्ययन के लिए अत्यंत ही सकारात्मक,ऊर्जादायी एवं अनुकूल साबित होते हैं | इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया | विद्यालय की वरिष्ठतम शिक्षिका श्रीमती सुमन कुमारी द्वारा धन्यवाद की परम्परा का निर्वहन किया गया तथा विद्यालय की बालिकाएं प्रिया रावत एवं कानन जोशी द्वारा मंच संचालन किया गया |

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.