राष्ट्रव्यापी बहुजन क्रांति मोर्चा का जिलास्तरीय धरना सम्पन्न

( 10868 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 18 14:01

भीमा कोरेगांव (महराष्ट्र) में दंगा भडकाने वाले आरोपियों को फांसी दो।

बाडमेर , बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा राष्ट्रव्यापी ५५० जिलो में एक साथ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा १ जनवरी २०१८ को भीमा कोरे गांव क्रांति सघर्ष के २००वे वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मूलनिवासी बहुजनों के शांतिपूर्वक महारैली पर कायराना जानलेवा हमले की हम घोर निंदा एवं विरोध करते है और यह हमला करवाने वाले आरोपी मनोहर भिडे, मिलन्द एकबोटे, आनन्द दबे को फांसी दी जाय यह मांग करते है।
इस अवसर पर जिसमें भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ, राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण बल, इण्डियन लोयर्स ऐसोशियन, भारतीय पत्रकार संघ, आदर्श जाट महासभा, राजस्थान, जटिया समाज शैक्षणिक एवं शौध संस्थान, बाडमेर, दलित अत्याचार निवारण समिति, दलित अधिकार अभियान कमेटी, मॉ शबरी एकलव्य भील संगठन, रामदेव शिक्षण संस्थान गडरारोड, भीम सेना, सणाऊ, डॉ. भीमराव अम्बेडकर मिशन, राणीगांव, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, बाडमेर, अम्बेडकर नवयुवक युवा मण्डल, रामसर, भीम आर्मी, भील महासभा, जटिया समाज सहित विभिन्न संगठन मिलकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
इस धरने को बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोतीराम मेणसा, उदाराम मेघवाल, भैरूसिह फुलवारिया, मुकेश घारू, गुलाराम देदूसर, सवाईराम बृजवाल, मोटाराम बोस, मालाराम मेघवाल, गजेन्द्र मेघवाल, प्रेम पंवार, पांचराज, वणल, हरीश मेघवाल, खेराज गढवीर, रमेश कागा, रमेश मंसुरिया, ने सम्बोधित किया।
धरने पर नरपत मेघवाल, जगदीश मेघवाल, निम्बाराम, मगल मेघवाल, थलाराम, तगाराम, रतनलाल, प्रदीप कोडेचा, पारसमल मिठुडा, पुखराज वरण सहित कई युवा और समाजबंधु उपस्थित थे।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.