चीनी नौसेना को मिला नया इलेक्ट्रॉनिक फाइटर

( 7989 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 18 11:01

चीन ने एक नए तरह का इलेक्ट्रॉनिक लडाकू विमान बनाया है जो दक्षिण और पूर्वी चीन सागर जैसे बड़े क्षेत्रों को अपने प्रहार के दायरे में ले सकता है और चीन की नौसैनिक क्षमताओं में इजाफा कर सकता है। एक खबर में सोमवार को यह जानकारी दी गई। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना के दक्षिण चीन सागरीय बेडे ने अपने हालिया लड़ाकू अभियानों में एच-6जी बमवर्षक विमान को तैनात किया है। विमान के पंखों के नीचे इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमैजर (ईसीएमी) उपकरण लगा है। चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) की पिछले सप्ताह प्रसारित रिपोर्ट के अनुसार पहली बार बमवर्षक विमान ने इलेक्ट्रॉनिक युद्ध पण्राली में अहम भूमिका अदा की थी। सैन्य विशेषज्ञ सांग झोंगंिपग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया, इलेक्ट्रॉनिक लडाकों की मुख्य भूमिका दुश्मनों के इलेक्ट्रॉनिक जैंिमग उपकरणों को बाधित करना है। नेपाल को 32,000 सौर ऊर्जा जेनरेटर : चीन ने नेपाल को उसकी घरेलू क्षमता बढाने और 2015 के भूकंप के बाद से बिजली से वंचित समुदायों को बिजली मुहैया कराने के लिए 32,000 से ज्यादा सौर ऊर्जा सृजन पण्रालियां दी हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार चीन ने यह जेनरेटर दान किए हैं। चीन समर्थक नेता माने जाने वाले सीपीएन-यूएमल नेता के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाले वाम गठबंधन को हाल में नेपाल में हुए चुनाव में जीत मिली थी जिसके बाद चीन ने पड़ोसी देश को यह मदद मुहैया करायी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.