म्यांमार के शरणार्थियों ने देश लौटने से इनकार किया

( 6873 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 18 11:01

एजल, नवंबर में म्यांमार में अराकान विद्रोहियों और सेना के बीच संघर्ष के बाद मिजोरम के लावंग्तलाईं में शरण लेने वाले 1,400 लोगों ने अपने देश लौटने से इनकार कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि म्यांमार सेना द्वारा सीमाईं इलाकों में रहने वाले अराकान विद्रोहियों पर की गयी कार्रवाईं के चलते पिछले साल 25 नवंबर के बाद से म्यांमार से पलायन करने वाले शरणार्थियों ने यह कहते हुए वापस जाने से मना कर दिया कि वे म्यांमार के सैन्यकर्मियों से डरे हुए हैं। हालांकि म्यांमार सेना और अराकान विद्रोहियों के बीच संघर्ष रक गया है और करीब एक महीने से गोलियों की कोईं आवाज सुनायी नहीं दी है, मिजोरम-म्यांमार सीमा के चार गांवों - लैत्लांग, दमजाैतलांग, जोचाछुआ और ह्मावंगबुछुआ-में शरण लेने वाले लोगों ने फिर भी गांव लौटने से मना कर दिया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.