पाक की न्यूजीलैंड के हाथों लगातार छठी हार टी-20 सीरीज

( 4397 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 18 10:01

वेलिंगटन । पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरे में खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है और उसे मेजबान टीम के हाथों पहले टी-20 मैच में सोमवार को सात विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की न्यूजीलैंड दौरे में यह लगातार छठी हार है। पाकिस्तान की टीम एक बार फिर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के हाथों नतमस्तक हो गई और 19.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बाबर आजम (41) और हसन अली (23) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका। पाकिस्तान के छह विकेट तो मात्र 38 रन पर गिर चुके थे। बाबर आाम ने 41 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। नौवें नंबर के बल्लेबाज हसन अली ने 12 गेंदों में तीन छक्के उड़ाते हुए 23 रन ठोके जिससे पाकिस्तान 100 के नीचे ऑल आउट होने की शर्मिंदगी से बच गया। सेठ रेंस ने 26 रन पर तीन विकेट, कप्तान टिम साउथी ने 13 रन पर तीन विकेट और मिशेल सेंटनेर ने 15 रन पर दो विकेट लिए।न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्टिन गुप्तिल (02), ग्लेन फिलिप्स (03) के विकेट मात्र आठ रन तक गंवा दिए। लेकिन कोलिन मुनरो ने 43 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 49 की पारी के लिए उन्हें ‘‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.