केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

( 8407 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 18 11:01

विधायकों की अयोग्यता पर बिफरे नजफगढ इलाके में सभा में बोले, मेरी सरकार को परेशान किया जा रहा

केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना नई दिल्ली । आप के 20 विधायकों के लाभ के पद पर होने की वजह से अयोग्य करार दिये जाने के बाद मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार को परेशान किया जा रहा है।केजरीवाल ने यहां नजफगढ इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई सत्य के मार्ग पर होता है तो उसे बहुत समस्याओं का सामना करना होता है। भाजपा का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार का एक एक पैसा बचा रहे हैं लेकिन हमारे रास्ते में कई समस्याएं आ रही हैं। वे हर तरीके से हमें परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हम पर और हमारे विधायकों पर झूठे मामले दर्ज कराये हैं।’उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे दफ्तर में सीबीआई का छापा भी पडवाया, लेकिन 24 घंटे की तलाशी के बाद भी उन्हें केवल मेरे चार मफलर मिले। हमारे विधायकों को गिरफ्तार किया गया।’’केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने पिछले दो साल में दिल्ली सरकार के फैसलों से संबंधित 400 फाइलें मंगाई थीं लेकिन उन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला।उन्होंने कहा, ‘‘जब उन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला तो उन्होंने हमारे 20 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया।’केजरीवाल ने कहा कि ईर ने शायद यह बात ध्यान में रखते हुए आप को 67 सीटें दी होंगी कि तीन साल बाद 20 आप विधायक अयोग्य करार दिये जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.