नोबल इन्टरनेशनल स्कूल ने मनाया स्पोर्टस डे

( 12241 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 18 10:01

नोबल इन्टरनेशनल स्कूल ने मनाया स्पोर्टस डे उदयपुर । रानी रोड स्थित नोबल इनटरनेशनल स्कूल द्वारा अपना वार्षिक खेल कूद दिवस रविवार को एम.बी. कॉलेज ग्राउण्ड पर पुरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। गया स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग हाउस मे विभिन्न तरह के खेल प्रस्तुत किये गये।
स्कूल की प्रिसिपल विनीता सक्सेना ने बताया कि स्कूल द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास के लिए हर साल स्पोर्टस डे मनाया जाता है। इस बार मार्च पास्ट परेड की सलामी देकर आर्मी बैंड द्वारा मधुर धुन पर प्रदर्शन किया गया। प्रत्येक हाउस के हाउस मास्टर, कैप्टन, वाईस कैप्टन द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गई। जूनियर ग्रुप द्वारा नोबल गैलेक्सी स्वास्थ्य चक्र एवं योग किया गया। छात्र - छात्राओंं एवं उनके अभिभावको की रेस का भी आयोजन किया गया। सीनीयर वर्ग द्वारा चीयर लीडर्स पिरामिड की प्रस्तुति देखकर दर्शक आश्चर्यचकित हो उठे।
स्कूल के प्रबंधक के.एम. जिंदल ने बताया कि समारोह के विशिष्ठ अतिथि प्रो. डी.एस. एवं डी.एस. चौहान द्वारा बेस्ट कल्चर एक्टीविटी हेतू कलाम हाउस और बेस्ट स्पोर्टस के लिए चयनित रमन हाउस सहित अन्य खिलाडियों को पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल की उपाचार्य सुधा धनोपिया ने धन्यवाद दिया। स्पोर्टस डे के आयोजन मे स्कूल के विद्यार्थियों सहित अभिभावकों एवं अध्यापकों ने भी बढ-चढ कर हिस्सा लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों पर हौसला अफजाई की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.