योग यज्ञ व योग एक सिक्के के दो पहलू: योगाचार्य अनीता पालीवाल।

( 12523 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 18 10:01

योग यज्ञ व योग एक सिक्के के दो पहलू: योगाचार्य अनीता पालीवाल। उदयपुर / यज्ञ व योग एक सिक्के के दो पहलू हैं। योग से जहां शारीरिक, मानसिक स्वच्छता प्राप्त होती है वही यज्ञ से आध्यात्मिक व पर्यावरण स्वच्छता प्राप्त होती है, अर्थात दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। यह बातें जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल ने भुवाणा ग्राम के रामनगर मोहल्ला स्थित आंगनवाडी प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय निःशुल्क योगासन- प्राणायाम चिकित्सा शिविर के समापन पर कहीं। आयोजन कमेटी की लक्ष्मी बहन ने बताया कि योगाचार्य ने 5 दिन के दौरान योग साधकों को रोगानुसार योग आसन, प्राणायाम की जानकारी दी। गांव में आरोग्य सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों को रोगों से बचने के लिए घरेलू नुस्खे बताएं। अंतिम दिन यज्ञ में देसी जड़ी बूटियों की आहुति मंत्र उच्चारण के साथ सभी योग साधकों द्वारा दी गई। साथ ही रोज योग करने वालों चाय आदि नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सीमा लोढ़ा ने 2 वर्षों से लगातार गांव गांव जाकर नि:शुल्क योग सिखाने के लिए जिला योग प्रचारिका आचार्य अनीता पालीवाल का स्वागत करते हुए आभार जताया। सभी योग साधकों ने प्रतिदिन योगाभ्यास करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पारस प्रजापत ,पार्वती राव, सुरावत, यशोदा राव ,सोना देवी ,गुड़ी भाई ,पुष्पा कुमारी, कंचन कंवर एवं श्रीमती लक्ष्मी प्रजापत सहित स्थानीय निवासियों ने योग शिविर भाग लिया। पतंजलि की योग शिक्षक गिरिराज पालीवाल डॉक्टर प्रीति सुमेरिया एवं दीपिका जी ने नियमित सेवाएं दी।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.