प्रातःकाल झील सफाई के लिए जुटने वाले झील प्रेमी रविवार सांय झील सफाई में जुटे।

( 6739 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 18 10:01

प्रातःकाल झील सफाई के लिए जुटने वाले झील प्रेमी रविवार सांय झील सफाई में जुटे। उदयपुर । झील प्रेमियों ने कचरा फैंक रहे लोगों को ऐसा नही करने का आग्रह किया। झील प्रेमियों ने श्रमदान कर खरपतवार व घरेलू एवं होटलों के कचरे को हटाया। श्रमदान में कुलदीपक पालीवाल, नीरज सुखवाल, रामलाल, मोहनसिंह चौहान इत्यादि ने भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित चर्चा में डॉ अनिल मेहता ने कहा कि झीलों की स्वच्छता अकेले निगम सुनिश्चित नही कर सकता। इसके लिए नागरिक सहभागिता बढ़ाना जरूरी है। झील प्राधिकरण के सदस्य तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु जिस तरह व्यापक स्तर पर सफाई हुई , वह वर्ष पर्यन्त जारी रहनी चाहिए। गांधी मानव कल्याण समिति के निदेशक नंद किशोर शर्मा ने कहा कि नागरिक स्वच्छता दूत द्वारा जनशिक्षण एवं कचरा फैंकने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही, दोनों साथ साथ चलने चाहिए।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.