डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने हेयर ट्रांसप्लांट पर दिया शोध व्याख्यान

( 20124 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 18 09:01

डर्मेटोलॉजी कॉन्फ्रेंस में डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने हेयर ट्रांसप्लांट पर दिया शोध व्याख्यान

डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने हेयर ट्रांसप्लांट पर दिया शोध व्याख्यान
उदयपुर, कोच्चि में 18 से 21 जनवरी तक हुई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय डर्मेटेलॉजी कॉन्फ्रेेंस में उदयपुर के जाने माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने हेयर ट्रंास्प्लांट की नई तकनीक एवं इसके विविध आयामों पर आधे घंटे का वीडियो व्याख्यान देकर इस विधा के कई नए और अनुछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला। डर्मेटोलॉजी के क्षेत्र की देश की इस सबसे प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस से लौटे डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने देश भर से आए 8 हजार विशेषज्ञ चिकित्सकों व प्रतिभागियों के समक्ष अपना शोध परक व्याख्यान दिया। कांफ्रेंस में उन्होंने हेयर टांस्प्लांट की नवीनतम तकनीक एफयूई अर्थात बिना चीरे व बिना टांके के हेयर टांस्पलांट के तरीकों के बारे में जानकारी साझा की। पूरी कांफ्रेंस में एफयूई तकनीक पर उन्हीं का व्याख्यान हुआ। आधे घंटे के लेक्चर में माइनर डीटेल में मीशन के इस्तेमाल, पंचेज, कितना गहराई बालों का प्रत्यारोपण करना है, किन नए उपकरणों और केमिकल सोल्यूशंस की मदद लेनी है आदि के बारे में बताया। उन्होंने विदेशों में हुए शोध का हवाला देते हुए ट्रांसप्लांट के दौरान आने वाली काम्प्लकेशन से बचने के नए तरीकों, पूरी प्रक्रिया को दर्द रहित बनाने, ट्रांस्प्लोट में उगे नए बालों को पूरी तरह से प्राकृतिक लुक देने आदि के बारे में भी चर्चा की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.