विधिक चेतना गोष्ठी का हुआ आयोजन

( 7849 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 18 08:01

प्रतापगढ अरनोद मुख्यालय पर अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ के संयुक्त तत्वावधान में विधिक चेतना संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि अरनोद मुख्यालय पर जाजली रोड स्थित शिव पैलेस पर अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ के संयुक्त तत्वावधान में विधिक चेतना संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री राजेन्द्र सिंह ने मुख्य आतिथि पद को सुशोभित किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों के रूप में अति० पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, न्यायिक अधिकारिगण अपर सेशन न्यायाधीश अमित सहलोत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुन्दरलाल बंशीवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद कुमकुमसिंह, सिविल न्यायाधीश कुलदीप राव एवं न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सरफराज नवाज मौजूद रहे। सभी न्यायिक अधिकारिगण ने उपस्थित जनसमूह को अपने उद्बोधन से प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार मोदी एवं अरनोद अध्यक्ष संजय शाह ने जानकारी दी कि इस विधिक चेतना संगोष्ठी का आयोजन अखिल भारतीय मानवाधिकार समिति के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार महावीर मोदी के विशिष्ठ आतिथ्य तथा कार्यक्रम में शिरकत करने पधारे निगरानी समिति के महानुभाव अरनोद प्रभारी महावीर जैन (अचनारा), अरनोद ब्लाक उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, संगठन सचिव लव कुमार जैन, दलोट ब्लाक उपाध्यक्ष ईश्वर कुमावत प्रतापगढ ब्लाक से नाथुलाल मीणा, छोटीसादडी से अशोक कुमार यादव तथा जिला मुख्य संगठक सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष अजीत कुमार मोदी ने मानव सेवा को सबसे बडा पुण्य बताया और यही आयोजित गोष्ठी का उद्देश्य निरूपित किया। जिलाध्यक्ष मोदी ने कार्यक्रम में पधारे न्यायिक अधिकारिगण का हृदय से आभार व्यक्त किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.