महासंघ लगायेगा सार्वजनिक स्थानों पर और कैमरे

( 6390 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 18 20:01

बारां सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश में पहली बार बारां शहर के प्रमुख बाजारों मेे तीन वर्ष पूर्व लगाये गये सीसी टी.वी. कैमरों की बेहद सफलता के बाद व्यापार महासंघ की पहल पर शहर के श्रीजी मंदिर, प्यारेराम जी मंदिर, प्रताप चैक बालाजी, खण्डेलवाल मंदिर, संस्था धर्मादा चैराहा आदि स्थानों पर दूसरे चरण में लगाये गये सीसी टी.वी. कैमरों के बाद सम्बंधित क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में हुई कमी के बाद महासंघ आज दानदाताओं के सहयोग से शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाकर असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम की दिशा में पहल करेगा।
व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललित मोहन खण्डेलवाल ने बताया कि प्रदेश में पहली बार तीन वर्ष पूर्व शहर के सर्राफा बाजार में 18 स्थानों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की बेहद सफलता के बाद धर्मादा चैराहा, अस्पताल रोड़, दीनदयाल चैराहा समेत राजकीय मंदिरों व प्रमुख निजी मंदिरों पर जनसहयोग से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से आपराधिक घटनाओं में रोकथाम के बाद अब महासंघ ने तीसरे चरण में शहर के सार्वजनिक उद्यान, चारमूर्ति चैराहा, काॅलेज तिराहा, मांगरोल बाईपास आदि प्रमुख क्षेत्रों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। खण्डेलवाल ने बताया कि सर्राफा बाजार में लगाये गये 18 सीसी कैमरे पूरी तरह लगातार कार्य कर रहे हैं जिन्हे सर्राफा कारोबारियों द्वारा सुरक्षा के लिये लगाया गया था, दूसरे चरण में लगाये गये कैमरों के लिये व्यापार महासंघ द्वारा पूजा इन्टरप्राइजेज तथा अन्य व्यापार संघों का सहयोग लिया गया था अब तिसरे चरणों में प्रमुख स्थानों पर लगाये गये आधा दर्जन सीसी कैमरों को लगाने तथा रख रखाव के लिये क्षेत्र की सम्बंधित व्यापारिक फर्मों को जवाबदेह बनाया गया है। इसी सप्ताह बाद सार्वजनिक स्थानों पर सीसी कैमरों को लगाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.