625 हार्नियां, हाइड्रोसील, पाईल्स, गायनी (बच्चेदानी) के सफल आॅपरेशन

( 7942 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 18 16:01

उदयपुर, श्री राम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान शनिवार को 625 हार्नियां, हाइड्रोसील, पाईल्स, गायनी (बच्चेदानी) के सफल आॅपरेशन देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सेवाभावी डाॅक्टरों ने किये। ये सभी आपरेशन थियेटर इन्चार्ज सम्पत्त बराला उदयपुर की देखरेख में हुए। सभी मरीजों की फिजिकल जाँच उदयपुर के प्रोफेसर डाॅ0 जे0के0 छापरवाल की देखरेख में हुई।

शिविर के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि सर्जरी शिविर का समापन रविवार को होगा। शनिवार को जिले की सांसद प्रियंका रावत ने आश्रम पर पहुँचकर मरीजों का हाल-चाल जाना एवं श्री राम वन कुटीर ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी रामज्ञानदास जी महाराज से आर्शीवाद प्राप्त कर तिमारदारों के लिए एक बड़ा हाल बनवाने का आश्वासन दिया। इस वर्ष उदयपुर से डाॅक्टरों व नर्सिंग टीम के परिवाहन व सर्जरी शिविर के मरीजों की दवाओं का प्रबन्ध वन्डर सीमेन्ट, आर्क गेट फाउण्डेशन, सिंघल फाउण्डेशन, ई कनेक्ट आईटी कम्पनी, आधार सोसाइटी, श्याम भक्त मण्डल उदयपुर की ओर से किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.