सकल जैन समाज का सामूहिक विवाह आयोजन २६ को

( 10909 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 18 16:01

नौ जोडे बंधेंगे परिणय सूत्र में


उदयपुर, श्री महावीर युवा मंच संस्थान और सामूहिक विवाह समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में सकल जैन समाज का १९ वें सामूहिक विवाह समारोह २६ जनवरी, २०१८ को सौ फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में होगा।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि इस आयोजन में नौ जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे। वर-वधु पक्षों के परिजनों की आवासीय व्यवस्था भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार और महिला अहिंसा प्रशिक्षण केन्द्र में की गई है। २६ जनवरी को सुबह १० बजे महाप्रज्ञ विहार से घोडों-बग्घियों पर बारात रवाना होगी। गंतव्य के बीच तीन स्थानों पर बारातों का स्वागत किया जाएगा। बारात ११.१५ बजे गार्डन पर पहुंचेगी। यहां एक साथ तोरण की रस्म अदा की जाएगी। वर-वधुओं को बेटी बचाओ-बेटी पढाओं का आठवां फेरा दिलाया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिया ने बताया कि नवयुगल दंपत्तियों को श्रेष्ठीजनों द्वारा १०१ उपहार प्रदान किए जाएंगे। आयोजन में नौ जोडे उदयपुर, मध्यप्रदेश, अहमदाबाद, बीकानेर, राजसमंद, बैंगलोर, भीलवाडा, चित्तौड और नाथद्वारा से शामिल हो रहे हैं।
संस्थान के संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि आयोजन के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन में समिति अध्यक्ष कांतिलाल जैन, स्वागताध्यक्ष मनोहरलाल लोढा, संस्थान के महामंत्री अशोक कोठारी तैयारियों में सहयोग दे रहे हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.