तीन दिवसीय शगुन एक्सपो षुरू,महिलाओं की भीड उमडी

( 10856 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 18 16:01

तीन दिवसीय शगुन एक्सपो षुरू,महिलाओं की भीड उमडी
उदयपुर। शगुन सेवा संस्थान की महिला षाखा शगुन इन्टरनेशनल वुमन क्लब द्वारा तीन दिवसीय शगुन एक्सपो-२०१८ पंचवटी युआईटी पुलिया स्थित नजर बाग में आज से प्रारम्भ हुआ। एक्सपो का उद्घाटन महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने फीता काटकर किया। प्रथम दिन ही महिलाओं को भीड उमड पडी।
संस्थापिका सीमा भंडारी ने बताया कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह एक्सपो लगाया जा रहा है जिसमें विभिन्न उत्पादों की विभिन्न स्टॉलें लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में उदयपुर से बाहर की महिला उद्यमियों ने भी स्टालें लगा कर अपने बेहतरीन उत्पाद महिलाओं के समक्ष रखे है। इनमें जयपुर-मुम्बई की अनेक प्रकार की डिजाइनर कुर्तियां, कॉटन साडयां, जोधपुर, कोटा एवं कोलकाता की साडयां, जरी एवं गोटा पत्ती साडयां, राजस्थानी पोशाक, इंदौर की वेडिंग ज्वेलरी, लहंगा चुन्नी, साडी एवं वेस्टर्न वियर, इमीटेशन, कुंदन, जयपुर की ज्वेलरी, रेन्टेड वेडिंग ज्वेलरी, सिल्वर प्लेटेड गिफ्ट आर्टिंकल्स, एक्सपोर्ट क्वालिटी किड्स वियर, जयपुर एवं बाडमेर की बेडशीट, इम्पोर्टेड कॉस्मेटिक बाथ प्रोडक्ट्स, गुजराती नाश्ता व कुल्फी, लाख की बैंगल्स, ब्राण्डेड प्योर लेदर हैण्डमेड पर्स सहित कई ढेरों उत्पाद महिलाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएं गये है। इन उत्पादों को खरीदने के लिये महिलाओं और विषेश रूप से युवतियों की भीड उमड पडी। महिलाओं एवं बच्चों के लिए तीनों दिन आकर्षक प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी जिनमें विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.