गृह विज्ञान महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती द्वार का लोकार्पण

( 21188 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 18 15:01

गृह विज्ञान महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती द्वार का लोकार्पण गृह विज्ञान महाविद्यालय के नवनिर्मित स्वर्ण जयंती द्वार का लोकार्पण मुख्य अतिथि डॉ. एन. एस. राठौड, उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा) अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उन्होनें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों को आर्शीवाद दिया तथा सबको शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

डॉ. शशि जैन, अधिष्ठाता, गृह विज्ञान महाविद्यालय ने बताया कि इस द्वार के निर्माण में वित्तीय सहायता अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा दी गई। उन्होनें बताया कि महाविद्यालय की स्थापना सन् १९६६ में हुई व २०१६ में इसकी स्थापना के ५० वर्ष पूर्ण हुए। इसी अवसर पर महाविद्यालय परिसर की सुन्दरता व इसके वैभव को अंकित करने के लिए द्वार का निर्माण करवाया गया।

लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री फूलसिंह मीणा, विधायक, उदयपुर (ग्रामीण) ने इस अवसर पर गृहविज्ञान महाविद्यालय परिवार को बधाई दते हुए कहा कि यह महाविद्यालय उन्नति की ओर अग्रसर हो और सफलता की ऊँचाइयों को छुए। डॉ उमा षंकर शर्मा, कुलपति, एमपीयुएटी ने गृह विज्ञान शिक्षा-क्षेत्र में महाविद्यालय के निरन्तर उल्लेखनीय योगदान को सराहा तथा इसके उज्वल भविष्य की मंगल कामना की।
लोकार्पण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय मे समस्त अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.