प्रथम और द्वितीय सोपान स्काउट्स व गाइड्स परीक्षण कैम्प का आयोजन

( 5388 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 18 15:01

के.डी. अब्बासीकेन्द्रीय विद्यालय क्रमांक १ कोटा में षनिवार को पूर्वाह्न ८ः०० बजे केन्द्रीय विद्यालय संगठन भारत स्काउट्स एण्ड गाइड््स के प्रथम औरद्वितीय सोपान स्काउट्स एण्डगाइड्सएक दिवसीय परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया। कैम्प के मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य राजेष कुमार षुक्ल और विषिश्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के वरिश्ठ स्नातकोतर षिक्षक अर्जुन सिंह चौहान थे। सर्वप्रथम स्काउट्स -गाइड्स वाटिका में मुख्य अतिथि, विषिश्ट अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों कोस्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया । तत्पष्चात स्काउट के जनक और सेवा के प्रतीक लॉर्ड बेडेन पॉवेल और लेडी बेडेन पॉवेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर ध्वजगान किया गया।
मुख्य अतिथि आदरणीय श्री राजेष कुमार षुक्ल के उद्घोशणा के साथ कैम्प का षुभारंभ किया गया। कैम्प संचालक श्री राजेष कुमार मीना( स्काउट्स) व श्रीमती पूजा खुराना (गाइड्स) के निर्देषन में प्रथम और द्वितीय सोपान स्काट्स एण्ड गाइड्स्स पाठ्यक्रम के अनुसार सभी प्रतिभागी छात्रों का परीक्षण किया गया। इसी क्रम में कैम्प में षामिल छात्र-छात्राओ द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में ’एक मोटा हाथी झूम के चला’ विषेश आकर्शण का केन्द्र रहा।
मुख्य अतिथि ने आर्षीवचन में सभी प्रतिभागी छात्र - छात्राओं को स्काउट्स एण्ड गाइड्स् क्रिया -कलाप के द्वारा अपने अन्दर सेवाभाव ,पर्यावरण की समझ , स्वास्थ्य जागरूकता, विष्व बंधुत्व, अनुषासन आदि गुणो को आत्मसात करके श्रेश्ठ व आदर्ष नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
कैम्प में षामिल सभी प्रतिभागियों हेतु भोजन आदि की व्यवस्था विद्यालय की ओर से किया गया था। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय अध्यापक श्री मुकेषचन्द षर्मा द्वारा किया गया । अंत में कैम्प फायर कार्यक्रम के साथ प्रथम और द्वितीय स्काउट्स एण्ड गाइड्स एक दिवसीय परीक्षण षिविर सम्पन्न हुआ।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.