श्रीमद्भागवत ज्ञानामृत कथा कल से

( 4124 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 18 15:01

वेद पीठ पर बसंतोत्सव के साथ श्रीमद्भागवत ज्ञानामृत कथा कल से

निम्बाहेडा/ मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्ला जी वेद पीठ पर माघ शुक्ला पंचमी सोमवार को बसंतोत्सव के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञानामृत कथा का भव्य आयोजन किया जायेगा जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। वेद पीठ के प्रवक्ता ने बताया कि श्री कल्ला जी वेद पीठ द्वारा स्थापित भागवत पीठ के आचार्य ऋषिकेश द्वारा व्यास पीठ से २२ से २८ जनवरी तक वेद पीठ परिसर में भव्य संगीतमय भागवत कथा का अमृत पान कराया जायेगा। प्रवक्ता ने बताया कि भागवत कथा के प्रथम दिवस २२ जनवरी यानि बसंत पंचमी को प्रातः १० बजे वेद पीठ से भव्य कलश एवं ग्रन्थ शोभायात्रा निकाली जायेगी जो आदर्श कॉलोनी, महाराणा प्रताप सर्कल होते हुए पुनः वेद पीठ परिसर में सम्पन्न होगी जहां दोपहर १२ से सायं ४ बजे तक कथावाचन होगा। वेद पीठ की ओर से समस्त कल्याण नगरीवासियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भागवत ज्ञानामृत कथा में भागीदारी का विनम्र आग्रह किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.