महाकवि माध् महोत्सव-2018

( 13197 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 18 11:01

सामूहिक सरस्वती वंदना एवम् मेधवृद्धि यज्ञ23को अधिक से अधिक स्टूडेंट शामिल हो-कुल सचिव

कोटा,डॉ.प्रभात कुमार सिंघल/ देश के प्रसिद्ध महाकवि माध् की स्मर्ति में कोटा विश्वविधालय द्वारा राजाथान संस्कृत अकादमी के तवधान में 23 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे विश्व विद्यालय प्रांगण में सामूहिक सरस्वती वंदना एवम् मेधावृद्धि यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।
कोटा विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. संदीप चौहान ने आज प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि इस में अधिक से अधिक स्टूडेंट्स भाग लेवे और इसे यादगार आयोजन बनाये।
उन्होंने बताया कि समारोह में पुलिस महानिदेशक कोटा विशाल बंसल मुख्य अतिथि होंगे एवम् कुलपति प्रो.पी.के.दशोरा अध्यक्षता करेंगे।विशिष्ठ अतिथि के रूप में अकादमी अध्यक्ष डॉ.जया देव भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि कालजयी महाकवि माध् के जीवन और साहित्य से समाज को अवगत करने के लिए संस्कृत अकादमी द्वारा 22 जनवरी से 10 दिवसीय माघ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृखला में कोटा विश्वविद्यालय द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।इस मौके पर प्रो.रीना दाधीच एवम् अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.