मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान लोहली गांव में होगा जिला स्तरीय समारोह

( 6157 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 18 11:01

बूंदी । बूंदी जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ 20 जनवरी को होगा। जिला स्तरीय समारोह अजेता पंचायत के लोहली गांव में आयोजित होगा। प्रभारी मंत्री श्री देवासी लोहली गांव में सुबह 11.30 बजे आयोजित जिला स्तरीय समारोह में 21.15 लाख रुपए की लागत से कल्लाजी महाराज तालाब के जीर्णोद्धार कार्य से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता कोटा-बूंदी सांसद श्री ओम बिरला करेंगे। इस अवसर पर बूंदी विधायक श्री अशोक डोगरा, जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर एवं बूंदी प्रधान मधु वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। जिले के केशवरापाटन में गेण्डोली खुर्द पंचायत के महुवा गांव में हंसराज रेबारी के खेत के पास एनिकट निर्माण कार्य, नैनवां में देई में एनीकट निर्माण, तालेड़ा में लक्ष्मीपुरा गांव में रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के कार्य तथा हिण्डोली ब्लॉक के ग्राम बंधा का खेड़ा में केनाल लाईनिंग के कार्य से अभियान का आगाज होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुगल किशोर मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण में 21 ग्राम पंचायतों के 72 गांवों में जल संरक्षण के कार्य करवाए जाएंगे। तृतीय चरण की डीपीआर में कुल 3795 कार्यों का चयन किया गया है जिसमें से 807 कार्य चयनित किए गए है। शनिवार को ही इन सभी गांवों में अभियान के तहत करवाये जाने वाले कार्यों का भी शुभारंभ किया जाएगा। इसी के साथ जिले की सभी पंचायत समितियों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.