मुख्यमंत्री सहायता कोष 19 घ्यलों को सहायता

( 3587 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 18 11:01

बूंदी । जिले में विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में 20 मृतकों के परिजनों तथा 19 घायलों को जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 लाख 74 हजार रुपए की सहायता राशि मंजूर की है। आदेशानुसार मृतकों में शामिल नमाना रोड (मांगली) की शीला, खेड़ली खुर्द के शंभूलाल, भवानीपुरा के रामेश्वर, घारदड़ी निवासी महेंद्र, रेण के शक्ति सिंह, रेबारपुरा के रतिराम, सुंदरनगर के छोटूलाल, गरमपुरा बाजार लाखेरी के सलमान, चहीचा के गिरिराज ,कल्याणपुरा के हीरालाल, मानपुरा के रामप्रसाद, डोरा के मुकेश, कापरेन वार्ड नंबर 4 की उर्मिला, केशोरायपाटन के घनश्याम, भाटियों का झोपड़ा (गोपालपुरा) के रघुनाथ, गोरस्या का खेड़ा के हंसराज, इंद्रगढ़ वार्ड 6 के मोहम्मद रजा अली, मोहनपुरा की दुर्गा, बांसी (हाल निवासी 3 ख 16 विज्ञान नगर कोटा) के विवेक जैन तथा संडीला के सोराज के परिजनों को प्रत्येक को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी तरह दुर्घटनाओं में घायल नमाना रोड़ निवासी नेहा, भवानीपुरा के पप्पूलाल, खेड़ा के राजेंद्र, लेसरदा के शंकर सिंह, छरकवाडा की घीसी बाई, बालीथा के शंभूलाल, दांता के रंगलाल, सुहरी के किशनगोपाल, घाना का पाड़ा हिण्डोली के दुर्गालाल, बंजारों का मोहल्ला बाछोला के मलखान, बड़वा की देवरिया के कमलेश,जलोदा के दीनदयाल, अड़ीला के उच्छबपुरी, जलोदा के संजीत, दबलाना के पीरूलाल, दरामाताजी मोहनपुरा के ख्वाजु, बंजारों का झौंपड़ा बाछोला निवासी भंवर लाल प्रत्येक को 10-10 हजार रुपए तथा रंगराजपुरा के महेश एवं तालेड़ा की कल्याणबाई प्रत्येक को दो-दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.