मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन

( 6764 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 18 11:01

गामीण एवम् शहरी अभियान का आगाज़ शनिवार को

कोटा डॉ.प्रभात कुमार सिंघल / जिले में चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण के सफल परिणामों के पश्चात् अभियान का तृतीय चरण ग्रामीण एवम् शहरी क्षेत्रो में शनिवार 20 जनवरी से होगा। समारोह में प्रभारी सचिव एवम् जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।ग्रामीण क्षेत्र मे सुबह 11 बजे पंचायत समिति लाडपुरा की ग्राम पंचायत बनियानी के ग्राम शंकरपुरा के एनीकट निर्माण कार्य पर शुभारंभ कृषि एवं पशुपालन मंत्री एवं जिलिा प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी के मुख्य अतिथ्य में किया जावेगा । कार्यक्रम में सांसद कोटा बूंदी ओम बिरला एवं विधायकगण सर्वश्री भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, श्रीमती चन्द्रकांता मेघवाल, संदीप शर्मा, विद्याशंकर नन्दवाना, हीरालाल नागर, जिला प्रमुख सुरेन्द्र गोचर सहित जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय अधिकारियों को शुभारम्भ कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है ।
अभियान के तृतीय चरण में जिले की 22 ग्राम पंचायतों के 67 गॉवों का चयन किया गया है, जिसमें जिले के 9 विभागों द्वारा लगभग 34 करोड रूपये की लागत के कार्य चिन्ह्ति गॉवों में करवाये जावेंगे । अभियान के शुभारम्भ दिवस पर सभी 67 गांवों में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेगे।
शहरी क्षेत्र
मुख्यमंत्री शहरी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण का शंखनाद शनिवार को जिला प्रभारी आलोक,मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आमजन द्वारा प्रातः 9 बजे लाडपुरा में दूधादारी बावडी से समारोहपूर्वक किया जायेगा। आयुक्त नगर निगम डॉ. विक्रम जिन्दल ने बताया कि शहरी जल स्वावलम्बन अभियान में पुराने जल स्त्रोतों का जीर्णाेद्धार कर उन्हें वर्षा जल संरक्षण के लिए उपयोगी बनाया जा रहा है। अभियान में शहरी क्षेत्र के सभी राजकीय संस्थानों में वर्षा जल संरक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में आमजन के सहयोग से शहर में वर्षा जल संरक्षण एवं पुराने जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार कार्य को गति दी जायेगी। जिससे वर्षा जल का सदुपयोग किया जा सके।
मुख्यमंत्री शहरी जल स्वावलम्बन अभियान के नॉडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता नगर निगम प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण में शहरी क्षेत्र में 80 लाख रूपये की लागत से 48 कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराये जायेंगे। इसी प्रकार 11 लाख रूपये की लागत से नगर निगम द्वारा 18 कार्य बावडियों के जीर्णोद्धार प्रस्तावित किये गये हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आमजन को आमंत्रित करते हुए वर्षा जल संरक्षण हेतु श्रमदान करने का आह्वान किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.