न्यूजीलैंड ने किया पाक का सूपड़ा साफ

( 6895 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 18 10:01

वेलिंगटन, सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के शानदार शतक के बाद तेज गेंदबाज मैट हेनरी की धारदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने आज यहां पाकिस्तान को पांचवें एक दिवसीय मैच में 15 रन से हराकर श्रृंखला 5-0 से अपने नाम की। गुप्टिल की 100 रन की पारी से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 271 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की पूरी टीम को 49 ओवर में 256 रन पर समेट दिया। हेनरी ने 53 रन देकर चार विकेट लिये तो वही माइकल सैंटनर ने 40 रन देकर 3 विकेट चटकाये। यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान ने एक दिवसीय श्रृंखला को 5-0 से गंवाया है जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरी बार सीरीज 5-0 से जीती है।
इससे पहले उन्होंने 2000 में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया था।
छोटे मैदान में आसान माने जा रहे 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत बेहद ही खराब रही। 57 रन तक आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद हैरिस सोहेल और शादाब खान ा53ा ने 105 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। सोहेल ा63ा सैंटनर की गेंद पर हेनरी के हाथों कैच आउट हुये।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.