समाज के लिये आदर्श बनें युवा - युवा समन्वयक

( 2251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 18 10:01

एनवायके में राष्ट्रीय युवा सप्ताह सम्पन्न

बांसवाडा /सामुदायिक विकास में युवाओं की अहम भूमिका है। देश का युवा जब तक समाज के उत्थान के लिए आगे नहीं आएगा तब तक देश एवं समाज का पूर्ण रूपेण विकास नहीं हो सकता। यह उद्गार नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक जलज जानी ने शुक्रवार को बांसवाड़ा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे समाज में व्याप्त कुरूतियों को समाप्त करने में अहम् भूमिका निभाऐं । युवा अपनी इच्छा शक्ति को जाग्रत कर अपने को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करे ताकि राष्ट्र एवं समाज विकास की और अग्रसर हो सके। जानी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गावं, ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन कर गांव को स्वच्छ,पोलीथीन मुक्त बनाने हेतु एक स्वैच्छिक अभियान का संचालन करें। इस अवसर पर युवा सप्ताह के दौरान जिले भर के युवा मंडलो द्वारा आयोजित विभिन् कार्यक्रमों के विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। केन्द्र के लेखा लिपिक अमृत लाल सालवी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सप्ताह के दौरान जिले में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। । कार्यक्रम में जिले के विभिन्न युवा मंडलों के एक सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर युवाओं को राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता व नशामुक्ति के लिये समर्पित रुप से कार्य करने की शपथ दिलाई दी गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.