‘माय वर्जिन डायरी’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज

( 4554 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 18 10:01

दिल्ली विविद्यालय के हिन्दू कॉलेज में वर्ष 1994 की घटनाओं पर आधारित है यह फिल्म

नई दिल्ली , दिल्ली विविद्यालय के हिन्दू कॉलेज में वर्ष 1994 की घटनाओं पर आधारित ‘‘माय वर्जिन डायरी’ फिल्म नियंतण्र स्तर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को रिलीज हो गई। एनआरएआई प्रोडक्शन ने इस फिल्म का निर्माण किया है और निर्माता ने इस फिल्म को भारत के साथ अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, मालदीव आदि देशों के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ रिलीज किया है। अभिनेता और निर्देशक नलिन सिंह ने इस रोमांचक एवं सच्ची घटना पर आधारित फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन हंगामा डॉट कॉम द्वारा एशिया प्रशांत के अधिकतर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया गया है। इसके अतिरिक्त यह फिल्म जियो सिनेमा पर लाइव हो गया है। एयरटेल, चिलक्स, बिगफ्लिक्स, नैटीवूड, सिनेमैटप्टेन डॉट कॉम के साथ अन्य कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी इसे रिलीज किया गया है। रविवार को यह फिल्म एयरटेल टीवी पर प्रदर्शित की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय देशों में डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन किया गया है। यह फिल्म आई ट्यून, अमेजॉन और गूगल प्ले पर भी उपलब्ध होगी। यह फिल्म चार एपिसोड में प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म 1994 की उन सच्ची घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उन दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में घटी थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके रूममेट अरुण जयसवाल पर आधारित है, जिन्होंने पढ़ाई के दौरान आत्महत्या कर ली थी। इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने 19वीं सदी के उन अनमोल पलों को उजागर करने की कोशिश की है, जिसमें छोटे शहरों से आकर छात्र कैसे अपनी हॉस्टल लाइफ जीते हैं और कैसे उस कशमकश भरी जिंदगी से परे उन छात्रों ने अपना म्यूजिक बैंड बनाया। दिल्ली के नॉर्थ कैंपस पर आधारित यह पहली फिल्म है, जो कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी और उन्हें पुरानी यादों से रूबरू कराएगी। इस फिल्म में सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ ही पौलैंड और ब्राजील के विदेशी कलाकारों ने भी अभिनय किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.