उत्तरायण विंटर लाफ्टर उत्सव २१ जनवरी को

( 9324 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 18 09:01

बैनर का हुआ लोकार्पण

उत्तरायण विंटर लाफ्टर उत्सव २१ जनवरी को
उदयपुर उदयपुर में चल रही लाफ्टर की लहर के अंतर्गत लाफ्टर हास्य योग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमावत के लोकप्रिय हास्य उत्सव का आयोजन इस बार गुलाब बाग में २१ जनवरी रविवार प्रातः ७.१५ बजे होगा।
उत्तरायण लाफ्टर फेस्टिवल के बैनर का आज विधिवत लोकार्पण संत लोकेशानंद जी, निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, प्राचार्य शशांक टांक द्वारा कर लोगों को उत्सव में आमंत्रित करने का क्रम प्रारम्भ किया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र धींग ने बताया कि इस बार लाफ्टर उत्सव में नारायण सेवा संस्थान भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा साथ ही नगर के विभिन्न संस्थाओं आलोक संस्थान, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद् मेवाड, व विवेकानन्द, पतंजलि योग समिति उदयपुर, बजरंग सेना,, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय सिंधी बाजार, संस्कार भारती, महाराणा प्रताप अधिकृत गाईड यूनियन, गुलाब बाग मित्र मंडल, दूधतलाई मॉर्निंग वॉकर क्लब, उदयपुर साईकिल सोसायटी मिलकर अंजाम देंगे। कार्यक्रम का मुख्य संयोजक आलोक संस्थान होगा।
इस बार के प्रयोग में विशेष हास्य के नए प्रयोगों के साथ-साथ हास्य गीत तथा बॉडी रिदम का भी आनंद उदयपुरवासी लेंगे। लेकसिटी में हास्य उत्सव बहुत लोकप्रिय हो चुका है तथा लोग इसका महीने भर इंतजार करते है। इस बार उत्सव दो महिने के लंबे अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है। गुलाब बाग में आयोजित होने वाला हास्य उत्सव आम जनों को योग और आसन योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के विभिन्न प्रयोगों को डॉ. प्रदीप कुमावत जनता के बीच सिद्वान्त और प्रयोग दोनों बताकर करेंगे। इस बार की थीम “ठंड को भगाएं हास्य योग से जवां-जवां” पर भी कुछ प्रयोग किय जाएंगे।
शनिवार २० जनवरी को डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा लिखित लाफ्टर गीत का लोकार्पण होगा। गीत की रिकोर्डिंग मल्टीट्रेक पर की जा रही है।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.