राजसमन्द में रही सामूहिक विवाहोत्सव की धूम

( 4060 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 18 17:01

मंगलगान से गूंजा शहर, 30 जोड़े बंधे परिणय बंधन में

राजसमन्द, राजसमन्द शहर के लिए गुरुवार का दिन उत्सवी उल्लास से भरा रहा जब उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी की पहल पर हुए सर्वसमाज सामूहिक विवाहोत्सव ने मंगलगीतों और बैण्डबाजों की स्वर लहरियों से आसमान गूंजा दिया।
कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम में वैवाहिक विधिविधान और पारंपरिक रस्मों के साथ 30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इसके साथ ही तुलसी विवाह ने श्रद्धा का ज्वार उमड़ा दिया। इसका आयोजन सर्व समाज कन्यादान महोत्सव समिति द्वारा किया गया।

इस आयोजन मे उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, जिला कलक्टर श्री पीसी बेरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बृजमोहन बैरवा, जिला प्रमुख श्री प्रवेशकुमार सालवी, उप जिला प्रमुख श्रीमती सफलता गुर्जर, सभापति श्री सुरेश पालीवाल, समाजसेवी श्री भंवरलाल शर्मा, प्रधान रीना कुमावत व उप प्रधान भरत पालीवाल सहित जन प्रतिनिधियों, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा बंटाया और इस आयोजन को ऎतिहासिक स्वरूप देते हुए यादगार बनाया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं कार्यक्रम संयोजक श्री महेन्द्र कोठारी ने जोड़े सहित पौराणिक मंत्रों एवं वैदिक ऋचाओं सहित तुलसी विवाह कराया। जिला कलक्टर श्री पीसी बेरवाल ने जोड़े सहित दुल्हन धन्वन्तरि के परिणय अनुष्ठान में बैठकर कन्यादान की रस्म निभायी।

इससे पूर्व फव्वारा चौक से गाजे-बाजे के साथ दुल्हों और दुलहिनों की शोभायात्रा झांकियों और नाच-गान तथा मंगलगान की स्वरलहरियाेंं के साथ आरंभ हुई जो कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचकर पूर्ण हुई। सामूहिक प्रीति भोज के साथ विवाहोत्सव गुरुवार शाम सम्पन्न हो गया।
राजसमन्द की सामाजिक सरोकारों की दिशा में इस जोरदार पहल को देखने के लिए शहर भर उमड़ आया। भामाशाहों की ओर से नवविवाहित दम्पत्तियों को उपहार भेंट किए गए तथा आशीर्वाद प्रदान किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.