‘मेवाडी शब्दकोश’ का विमोचन

( 13736 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 18 14:01

श्रीजी अरविन्द सिंह ने किया ‘मेवाडी शब्दकोश’ का विमोचन

‘मेवाडी शब्दकोश’ का विमोचन उदयपुर, ‘मेवाडी शब्दकोश’ का विमोचन गुरूवार को यहां सिटी पैलेस स्थित शंभू निवास पैलेस में महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड ने किया। शब्दकोश के प्रकाशक निर्माण सोसायटी के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि मेवाडी शब्दकोश का दूसरा प्रकाशन किया गया है, जिसमें मेवाडी-हिन्दी एवं अंग्रेजी के शब्द है। इस शब्दकोश का संपादन गोवर्धन लाल जाट, रतनलाल गाडरी, रामसिंह चारण, कविता योगी एवं मुकेश कुमार योगी ने किया है। इसमें अंग्रेजी भाषा की वैज्ञानिक मदद रॉयसन नॉरमन डिसौजा ने किया है। मेवाडी शब्दकोश की प्रकाशक निर्माण सोसायटी बेंगलुरू है। शब्दकोश संकलन से पूर्व इसमें मेवाडी में आलोक पहचान, दो टूक बातां, मेवाडी गीत, मेवाडी अक्कर, मेवाड को नक्शो एवं शब्दकोश देकबा को तरीको का भी प्रकाशन किया गया है। शब्दकोश में महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड का मेवाडी भाषा में शुभकामना संदेश भी प्रकाशित किया गया है। करीबन पौने चार सौ पृष्ठों की इस शब्दकोश का मूल्य 3॰॰ रूपए निर्धारित किया गया है।
निर्माण सोसायटी के प्रतिनिधि मंण्डल द्वारा इस अवसर पर मेवाडी पंचांग कैलेण्डर का भी विमोचन कराया गया। इसमें उदयपुर के भव्य सिटी पैलेस सहित अन्य स्थानों के बहुरंगी चित्र प्रकाशित किए गए है। इसके अलावा निर्माण सोसायटी के डॉ. केशव पथिक, डॉ. सोलोमोन दास, मैरी शैला डिसौजा एवं बिन्नी अब्राहम भी उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.