बाराबंकी के हंडियाकोल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू

( 5576 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 18 12:01

बाराबंकी के हंडियाकोल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू उदयपुर, श्री राम वन कुटीर आश्रम हंडि़याकोल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गुरुवार को हुआ।

शिविर के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि से अनन्ता मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के प्रोफेसर डॉ.जे.के.छापरवाल की देखरेख में देश के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. गुमान सिंह पीपाड़ा कोलकाता, डॉ. शिवशंकर भारद्वाज भिवानी हरियाणा, डॉ.एस.के.सामर, डॉ. एच.एस. राठौर, डॉ.जे.एल.कुमावत, डॉ.भूपेश कर्दम (सिरोही), डॉ. शरद नलवाया, डॉ. प्रकाश जैन, डॉ. विष्णु, डॉ.वाई.एन.वर्मा उदयपुर, डॉ. अजय अग्रवाल लखनऊ ने 100 की संख्या में हार्निया, हाइड्रोसील के सफल आपरेशन किये। स्त्रीरोग की सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ.विनिया पेन्डसे उदयपुर, डॉ. ऊषा बोहरा अपोलो अस्पताल अहमदाबाद, डॉ.कमला भारद्वाज भिवानी हरियाणा, डॉ. अर्चना अग्रवाल लखनऊ, डॉ.सन्ध्या नलवाया उदयपुर व अन्य ने महिलाओं की गायनी (बच्चेदानी) के सफल आपरेशन किये। श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी रामज्ञान दास जी महाराज सभी मरीजों से कुशलक्षेम पूछी। शिविर के दौरान शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक का संगीतमय सुन्दरकाण्ड के पाठ को अजय याग्निक द्वारा किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.