आई.ए.सी.एम. द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र का अवलोकन

( 10466 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 18 10:01

उदयपुर,ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के कॉमन रिव्यू मिशन द्वारा उदयपुर जिले में राजस्थान आजीविका विकास कौशल निगम के संयुक्त तत्वाधान मंें संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजनान्तर्गत आई.ए.सी.एम. द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र का अवलोकन किया। दल में एनआईसी की पूर्व डीजी डॉ. शैफाली दास, डॉ. मनोज प्रभाकर, असिस्टेंट प्रोफेसर, पटना युनिवर्सिटी, श्री जगदीश चन्द्र, एडवाइजर (रिटायर्ड आईईएस) डॉ. पार्थ प्रतिम साहू, एसोसिएट प्रोफेसर, एनआईआरडी, श्री घनश्याम सिंह, प्रबंधक, आरएसएलडीसी, श्री संावरिया शर्मा, संभागीय समन्वयक, आरएसएलडीसी आदि अन्य सदस्य मौजूद थे।

दल द्वारा आई.ए.सी.एम. के परियोजना प्रबन्धक द्वारा कौशल केन्द्र के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी हासिल कर केन्द्र पर चल रहे कार्यो का रिव्यू किया एवं कार्यक्रम से संबन्धित समस्त जानकारी प्राप्त की।

दल ने राजस्थान आजीविका विकास निगम के प्रबन्धक श्री सिंह से राज्य स्तर पर कार्यों की समीक्षा की तथा जिले में चल रहे कौशल विकास कार्यो का ब्यौरा लिया। दल ने कौशल विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए आईएसीएम एवं आरएसएलडीसी के कार्यों को सराहा एवं मंत्रालय से हरसम्भव सहायता के लिए आश्वस्त किया। दल ने आईएसीएम के प्रशिक्षण उपरान्त कार्यरत प्रशिक्षणार्थियों से भी चर्चा कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅ दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.