मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ 20 को

( 4649 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 18 10:01

त्रिशूल का नाका एनिकट रिनोवेशन कार्य से शुरुआत करेंगे प्रभारी मंत्री

उदयपुर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का जिला स्तरीय समारोह 20 जनवरी को मावली पंचायत समिति की बड़गांव ग्राम पंचायत स्थित त्रिशूल का नाका एनिकट के रिनोवेशन कार्य के साथ होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि 54.70 लाख की लागत से होने वाले इस कार्य का शुभारंभ 20 जनवरी की सुबह 11 बजे जिला प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास पंचायतीराज राज्यमंत्री धनसिंह रावत करेंगे। इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी नियुक्त

सीईओ श्री चतुर्वेदी के आदेशानुसार जिला स्तरीय समारोह के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के मद्देनजर मावली के उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्र ओझा, विकास अधिकारी अनिल सनाढ्य एवं जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता हेमन्त पनडि़या को भिन्न-भिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.