जिला कलक्टर ने किया मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

( 5409 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 18 12:01

झालावाड़ / राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आयोजित दो दिवसीय मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ-साथ जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह पालावत ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 1 जनवरी 2018 या उसके बाद की तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले उन सभी युवाओं से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाकर समानता के पर्व, चुनाव में मतदान करने की अपील की है। मतदाता फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, विद्यार्थियों तथा आम नागरिकों ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा गत 65 वर्षों से संचालित चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पूर्व में चुनाव पार्टियां एवं मतदाता किस प्रकार बैलगाड़ियों, ऊंटगाड़ियों, ऊंटो, हाथियों आदि पर सवार होकर मतदान स्थल तक पहुंचते थे। फोटो प्रदर्शनी में बैलेट पेपर से ईवीएम तक का चुनाव आयोग का सफर दर्शाया गया है।
इस दौरान जिला रसद अधिकारी प्रतिभा देवठिया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक गंगाधर मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी भगवान कर्मचन्दानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
छात्र-छात्राओं ने भी किया प्रदर्शनी का अवलोकन
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (ओल्ड ब्लॉक) एवं न्यू ब्लॉक, संकल्प एकेडमी सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रत्येक मतदाता को वोट करने के अधिकार, लोकसभा एवं विधान सभाओं आदि के लिए होने वाली चुनाव प्रक्रिया के बारे में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने जाना कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मतदान का अधिकार प्रत्येक भारतीय नागरिक को प्राप्त हो जाता है इसलिए इस अधिकार को प्राप्त करने के लिए अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.