विश्व पर्यटन पटल पर उभरेगा बाडमेर

( 14133 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 18 11:01

विश्व पर्यटन पटल पर उभरेगा बाडमेर बाडमेर। जिले के पर्यटन को विश्व पटल पर उभारने व अधिक से अधिक पर्यटकों को बाडमेर में लुभाने के लिए थार फोरम के प्रयासों से भारत के प्रसिद्ध मॉडल्स, फैशन डिजायनर आगे आए है। इन मॉडल्स व फैशन डिजायनर ने अपनी कलाकारी के जरिए बाडमेर के पर्यटन क्षेत्र किराडू, चौहटन के रेतीले धोरे, पादरिया की खूबसूरत बेरियां एवं थार की संस्कृति को शामिल करते हुए शुटिंग की है।
थार फोरम के ओमप्रकाश मेहता एवं पुरूषोतम खत्री ने बताया कि देश के प्रमुख मॉडल्स व फैशन डिजाइजर जो अन्य स्थानों पर अपने फैशन शो की शुटिंग करते है, उनको प्रेरित कर बाडमेर के पर्यटन स्थलों पर लाने के प्रयास किए जा रहे है। इसी कडी में होलीस्पेरो प्रोडक्शन के प्रसिद्ध फैशन डिजायनर ध्रुव बंदवाल अपनी टीम के साथ रविवार को बाडमेर पहुंचे। इन्होंने किराडू के ऐतिहासिक मंदिरों, चौहटन के रेतीले धोरों, पादरिया की खूबसूरत बेरियों पर मॉडल्स की कलाकारी को शुट किया। शीघ्र ही इसके विडियो बनाकर सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया जाएगा एवं भविष्य में इन्हीं स्थानों पर भव्य फैशन शो के आयोजन पर्यटन विकास के लिए कराए जाएंगे। फैशन डिजायनर ध्रुव बंधवाल, साउथ फिल्म के हीरो नीतिन मेहता, मशहुर मॉडल्स प्रीति सिंह एवं अन्य कई मॉडल्स ने शुटिंग में भाग लिया। बाडमेर के अन्तरराष्ट्रीय अवार्ड विनर फोटोग्राफर तरूण चौहान ने भी फोटोग्राफी एवं व्यवस्था में सहयोग किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.