मरीजों को टैली मेडिसिन सेवा से करंे लाभान्वित: नवीन जैन

( 11168 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 18 11:01

वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश

कोटा । एनएचएम के मिषन निदेषक नवीन जैन ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये टेली मेडिसिन सेवा की समीक्षा की और अधिकारियों से इस सेवा का अधिकाधिक उपयोग सुनिष्चत करते हुए जरूरतमंद रोगियों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्हाने कहा कि प्रदेष के जिला अस्पतालों समेत चिन्हित सीएचसी पर ये सेवा शुरू हुए एक साल हो गया है लेकिन रोगियों में जानकारी का अभाव एवं चिकित्सा प्रभारियों के उदासिन रवैये के चलते इस सेवा का लाभ बहुत ही कम रोगी उठा पा रहें हैं। उन्होने अधिकारियो से कहा कि वे अपने चिकित्सा संस्थानों में इस सेवा को गम्भीरता से लागू करना सुनिष्चत करें ताकि मरीजों को विषेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं के लिए दूर बड़े शहरों में नही जाना पड़े। जिले में ये सेवा अभी रामुपरा जिला अस्पताल एवं दूरस्थ सीएचसी रामगंजमण्डी और इटावा में मरीजो ंको मुहैया करवाई जा रही है। जिनमें अभी तक क्रमषः 55, 33 और 26 मरीजों ने टेलिमेडिसिन सेवा के माध्यम से परामर्ष और उपचार लिया है। वीसी में श्री जैन ने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये प्रदेष कि चिकित्सा संस्थानों में रविवार को छोड सप्ताह के 6 दिन सुबह 8 से शाम 8 बजे तक जनरल फिजिषियन, महिला रोग विषेषज्ञ एवं षिषु रोग विषेषज्ञ वहीं सोमवार को सुबह 11 से शाम 4 तक ऑर्थोपिडिषियन, स्कीन व वीडी विषेषज्ञ, मंगलवार को गेस्ट्रोलोजिस्ट एवं कैंसर रोग विषेषज्ञ, बुधवार को एन्डोक्राईनोलोजिस्ट एवं स्कीन व वीडी रोग विषेषज्ञ, गुरूवार को कार्डियोलोजिस्ट व पीएमआर, शुक्रवार को नेफ्रोलोजिस्ट व न्यूरोलोजिस्ट तथा शनिवार को कार्डियोलोजिस्ट एवं युरोलोजिस्ट की सेवाए भी सुबह 11 से शाम 4 तक मुहैया करवाई जा रही है। वीसी में जिले से उप निदेषक जोन कोटा डॉ एमपी सिंह, सीएमएचओ डॉ आर. के लवानिया, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ जेएन जेठवानी, डीपीएम नरेन्द्र वर्मा, जिला आईईसी समन्वयक सरफराज खान समेत

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.