बॉयोमेट्रिक मशीनो के भरोसे

( 3310 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 18 11:01

कोटा , केन्द्र ओर राज्य की सरकारे अब महज बॉयोमेट्रिक मशीनो के भरोसे उस हर विभाग के कर्मचारियो की निष्ठा पर संदेह कर रही है जिसकी मेहनत और निष्ठा देश की तरक्की में अहम कडी रही है पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने बयान जारी कर रेलवे सहित विभिन्न विभागो में लगाई जा रही बॉयोमेट्रिक मशीनो पर सवाल खडे करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार कर्मचारियो को कामचोर घोषित कर डिजिटल इंडिया की सनक में उनकी निष्ठा पर संदेह कर रही है जिससे विभिन्न विभागो के कर्मचारियो में बेचनी और डर का माहौल है ।
धारीवाल ने जारी अपने बयान में कहा कर्मचारी सालो से अपनी निष्ठा के साथ देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है आज उसी कर्मचारी को अपनी नौकरी के प्रति निष्ठा को मशीन से मजबूरन असहज होकर साबित करना पडा रहा।
पूर्व मंत्री शाति धारीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्मचारियो के साथ साथ देश और प्रदेश की गरीब जनता भी परेशान है राशन की दुकान पर पोस मशीनो ने कई परिवारो के राशन को बंद करवा दिया है वही जिस उर्देर्श्य से राशन की दुकानो पर मशीने लगाई गई थी वो उद्देश्य जरा भी पुरा नही हो रहा यानी चोरिया अभी भी जारी है तो फिर क्यो सरकार बॉयोमेट्रिक मशीनो को सहारा बनाकर कर्मचारियो को बेइमान साबित और जनता को हो रही परेशानियो में धकेल रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.