एम.जे.एस.ए नगरीय क्षेत्र द्वितीय चरण की बैठक सम्पन्न

( 13015 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 18 13:01

जयपुर, मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान नगरीय द्वितीय चरण जिला कलक्टर एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक आयोजित हुई, जिसमें अभियान के तहत किशनगढ़ रेनवाल व सांगानेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
जिला कलक्टर ने सभी अधिशाषी अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये के वे मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के द्वितीय चरण में नगरीय क्षेत्र के स्वीकृत कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने की सुनिश्चिता करे। उन्होंने स्वच्छता एप सर्वेक्षण एवं प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने किशनगढ़ रेनवाल एवं सांगानेर में इस कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री मोहम्मद अबूबक्र ने संबंधी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जल ग्रहण स्त्रोत के स्थानों को चिन्हित कर कार्य स्वीकृत कराने का कार्य करे ताकि कार्य के लिए राशि आवंटित की जा सके। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में भूमि पूजन के साथ संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई जायेगी और इस दौरान श्रमदान भी किया जायेगा। बैठक में नगर पालिकाआंे के अधिशाषी अधिकारी, नगर निगम, सार्वजनिक निमार्ण विभाग, वन विभाग एवं संबंधित विभाग अधिकारी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.