पाक में होती है स्कॉलर की हत्या, आतंकियों की सुरक्षा

( 12125 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 18 13:01

वाशिगटन । आतंकियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान की हर ओर आलोचना हो रही है। मुताहिदा काउमी मूवमेंट ने भी इस मामले में पाकिस्तान पर तीखा वार करते हुए पाकिस्तान में जमात-उद-दावा प्रमुख और अन्य आतंकियों के पनाह देने पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की।
पाकिस्तानी-अमेरिकी राजनेता और मुताहिदा काउमी मूवमेंट के सदस्य नदीम नुसरत ने कहा कि, ’शर्म की बात है कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल ने एक पीएचडी स्कॉलर की हत्या की जबकि एक आतंकी हाफिज सईंद को आधिकारिक सुरक्षा प्रदान की गईं है।
आतंकी समूह तालिबान के लिए सुरक्षित शरणगाह बना हुआ है इसके अलावा अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को भी सुरक्षा प्रदान कर रखी थी।’पाकिस्तान के द्वारा किए जा रहे अत्याचारों पर नुसरत ने कहा, जो कोईं भी इस देश के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत करता है उसे गायब कर दिया जाता है।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचों को गिरफ्तार किया और उन्हें गायब करवा दिया। ना तो बलूच स्वतंत्र हैं और ना ही महाजन पाकिस्तान में सुरक्षित हैं। हाल ही में, मरटिन लूथर किग डे के अवसर पर, वाशिगटन डीसी में 100 टैक्सियों पर ’प्री कराची’ बैनर लिख कर इस मुद्दे की ओर ध्यान आर्कषित करने की कोशिश की गईं। इस दौरान लोगों से डॉ मरटिन लूथर किग डे परेड में भाग लेने की अपील की गईं। नुसरत ने कहा कि डॉ मरटिन लूथर डे का दिन इसलिए मनाया जाता है क्योंकि वे समानता और स्वतंत्रता के प्रतीक हैं।
बता दें कि रविवार को कराची के इलियास गोथ इलाके में एमक्यूएम नेता डॉ हसन जाफरी आरिफ को मृत पाए जाने पर इसके विरोध में ’प्री कराची मूवमेंट’ चलाया गया। आपको बता दें कि, डॉ आरिफ एमक्यूएम नेता के साथ-साथ यूनिर्वसिटी ऑफ कराची में दर्शन के प्रोपेसर भी थे। युनाइटेड कश्मीर पीपल्स नेशनल पाटा के पूर्व चेयरमैन सरदार शौकत अली कश्मीरी ने आरिफ की हत्या की निदा की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.