अफगानिस्तान लोगों ने ट्रंप को ’ब्रेवरी मेडल’ से नवाजा

( 6506 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 18 12:01

काबुल । अफगानिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को ’मेडल ऑफ ब्रेवरी’ अवार्ड से नवाजा है। रेडियो प्री यूरोप की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 300 अफगान लोगों ने ट्रंप के पाकिस्तान पर कड़े रूख को देखकर यह पुरस्कार दिया गया है।
मेडल पर लिखा है कि यह ब्रेवरी मेडल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अफगान की तरफ से है। बता दें की इस मेडल को लोगार राज्य के पंड से बनाया गया है। लोगर राज्य, कबूल से साउथ की ओर 60 किलोमीटर दूर है।
सइद फरहाद अखबरी ने रेडियो प्री यूरोप को बताया कि कम्यूनिटी ने 16 साल से ऐसे अमेरिकी प्रशासन का इंतजार किया है जो पाकिस्तान पर कड़ी टिप्पणी कर सके और ट्रंप ने ऐसा पिछले वुछ दिनों में कर दिखाया है।
आपको बता दें कि 1 जनवरी 2018 के दिन अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर लताड़ा था। ट्रंप ने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाईं के नाम पर पाकिस्तान ने सिर्प अमेरिका को अब तक मूर्ख बनाया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.