बलूचिस्तान में दो दिन में आतंकवादी हमलों में छह सुरक्षा कर्मियों की हत्या

( 8258 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 18 12:01

कराची, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो दिन के भीतर हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम छह सुरक्षा कर्मी मारे गए।तुर्बत में कल आतंकवादियों के पांच फ्रंटियर कोर एफसीा कर्मियों की हत्या करने के बाद आज सुबह एक पुलिस कर्मी की द्रेटा में गोली मारकर हत्या कर दी गईं।पुलिस कर्मी की पहचान नसीर अहमद के तौर पर हुईं है। वह आज सुबह काम पर जा रहा था जब बाइक पर सवार दो अज्ञात बंदूकधारी उसे गोली मार फरार हो गए।अधिकारियों ने बताया कि कल शाम तुर्बत से 50 किलोमीटर दूर केच जिले में शापोक के पहाड़ी इलाके में अर्धसैनिक एफसी के एक काफिले पर हमला कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि हमले में पांच एफसी कर्मी मारे गए थे और छह अन्य घायल हो गए थे।साल की शुरआत से ही आतंकवादियों और अलगाववादियों ने ब्लूचिस्तान में तैनात सुरक्षा कर्मियों और प्रतिष्ठानों पर हमले तेज कर दिए हैं। साल के पहले दिन एक जनवरी को ही चमन में आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर दोहरा हमला किया था जिसमें तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे। इसके अगले दिन ही द्रेटा के उपनगर में एक बम विस्फोट में एफसी के छह अधिकारी घायल हो गए थे।पिछले सप्ताह, द्रेटा में एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी बाइक पुलिस के एक ट्रक में घुसा दी थी, जिसमें पांच पुलिस कर्मियों की मौत हो गईं थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.