मांग बढ़ने से सोना 31000 के पार

( 4252 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 18 12:01

शादी-विवाह की मांग के चलते सराफा बाजार में मंगलवार को आभूषण विक्रेताओं की लिवाली जारी रही। इससे राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 100 रपए बढ़कर 31,050 रपए प्रति 10 ग्राम हो गया।औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 100 रपए की तेजी के साथ 40,300 रपए प्रति किग्राहो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत एशियाई संकेतों के बीच शादी विवाह की मांग के चलते दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। नियंतण्र स्तर परंिसगापुर में सोना 0.08 फीसद की तेजी के साथ 1,340.70 डालर प्रति औंस तथा चांदी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.34 डालर प्रति औंस हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 - 100 रपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,050 रपए और 30,900 रपए प्रति 10 ग्राम हो गया। विगत चार सत्रों में सोने में 475 रपए की तेजी आ चुकी है। गिन्नी की कीमत भी 50 रपए बढ़कर 24,800 रपए प्रति आठ ग्राम हो गई।सोने की तरह चांदी तैयार भी 100 रपए की तेजी के साथ 40,300 रपए प्रति किग्राऔर चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 85 रपए बढ़कर 39,665 रपए प्रति किग्राहो गई। चांदी सिक्का 1,000 रपए बढ़कर लिवाल 75,000 रपए और बिकवाल 76,000 रपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.