संभाग स्तरीय आरोग्य मेला का शुभारंभ

( 8183 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 18 12:01

आरोग्य मेला 2018

बारां / संभाग स्तरीय आरोग्य मेला का उद्घाटन समारोह 17 जनवरी को श्रीराम स्टेडियम बारां में आयोजित होगा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्री दुष्यंत सिंह, राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण गालव मौजूद रहेंगे। सामरोह में जिला प्रमुख नंदलाल सुमन विधायक रामपाल मेघवाल, मिषन निदेषक एनएचएम नवीन जैन, पूर्व चेयरमेन सीसीआईएम डाॅ. वेदप्रकाष त्यागी एवं पूर्व चेयरमेन व डायरेक्टर सीसीआईएम नई दिल्ली डाॅ. रघुनंदन शर्मा भी शामिल हांेगे। उपनिदेषक आयुर्वेद डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के मुतानिक मेले में प्रतिदिन योग व प्राणायाम कराया जाएगा। पंचक्रम चिकित्सा, एक्यूपे्रषर चिकित्सा व उपयोगी उपकरणों की स्टाॅल्स लगाई जाएगी एवं देष की प्रतिष्ठित दवा निर्माता कंपनियों द्वारा औषधियों की प्रदर्षनी भी लगाई जाएगी जिससे आमजन को आयुर्वेद, यूनानी, प्राकृतिक, सिद्धा एवं होमयोपेथिक चिकित्सा व विज्ञान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी। डाॅ. शर्मा ने बताया कि आरोग्य मेले में आमजन को चिकित्सकीय परामर्ष, जैविक खेती, औषधीय खेती, कृषि उत्पादों आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। मेले में प्रतिदिन सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 19 जनवरी 2018 को सायंकाल आयोजित होगा। इस प्रकार ये मेला आमजन को स्वस्थ जीवन एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगा
जागरूकता रथ को किया रवाना
संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के बारे में जन-जन को जागरूक करने हेतु आरोग्य मेला जागरूकता रथ को सीईओ जिला परिषद रामजीवन मीणा ने मिनी सचिवालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपनिदेषक आयुर्वेद विभाग डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, पीआरओ विनोद मोलपरिया आदि मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.