किसान सेवा केन्द्र व पटवार घर का किया लोकार्पण

( 6070 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 18 12:01

बारा/ राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण गालव ने कहा कि प्रदेष सरकार विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता के द्वार है और समस्त वर्गों के कल्याण व अधारभूत विकास के कार्य हो रहे हैं।
श्री गालव मंगलवार को बामला में किसान सेवा केन्द्र व पटवार घर के लोकार्पण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में भामाषाह योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना, पालनहार योजना, राजश्री योजना, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन जैसी योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ प्राप्त हो रहा है। सरकार ने विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभ सीधे बैंक खाते के माध्यम से सुनिष्चित किया है जिससे पारदर्षिता आई है और जन-जन का कल्याण हुआ है।
जनसुनवाई की
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव ने ग्राम बामला में किसान सेवा केन्द्र व पटवार घर के लोकार्पण के बाद जनसुनवाई करते हुए आमजन की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु निर्देष दिए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, उपजिला प्रमुख राजकुमार नागर, प्रधान अजीत सिंह सरपंच नितू शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर, गिर्राज नागर, देवेन्द्र नागर, मोरपाल सुमन, विकास अधिकारी रविन्द्र शर्मा, तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक रामराज मीणा, ग्रामवासी आदि मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.