एसएसबी गुरिल्लों ने निकाली महारैली

( 11663 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 18 11:01

एसएसबी गुरिल्लों ने निकाली महारैली बाडमेर। ऑल इंडिया एसएसबी वोलंटीयर वेलफेयर सोसायटी बाडमेर-जैसलमेर के बैनर तले जिला मुख्यालय पर सोमवार को सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, गुजरात प्रदेशाध्यक्ष रमेश दोहट, एडवोकेट वीरमाराम चौधरी, बाडमेर जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भाटी, जैसलमेर जिलाध्यक्ष पुखराज नाई, संयोजक किशन गौड, उपाध्यक्ष चतुरदान झणकली, सताराम बेनीवाल के नेतृत्व में महारैली निकाली गई। साथ ही सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया।
महारैली में गुजरात, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जालोर से भारी तादाद में स्वयंसेवकों ने शिरकत कर मणिपुर के स्वयंसेवकों की तर्ज पर स्थाई करने अथवा पेंशन देने की मांग रखी। महारैली को बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी स्वयंसेवकों की मांग को उन्होंने अलग-अलग मंचों पर उठाया है। अब इस मांग को वे प्रधानमंत्री नरेन्द्री मोदी के समक्ष रखेंगे व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ स्वयंसेवकों की बैठक करवाकर समस्या का निस्तारण करवाया जाएगा। उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि धरना समाप्त कर प्रधानमंत्री मोदी के रिफाइनरी कार्यरंभ समारोह में शिरकत करें। इस आश्वासन पर धरने को स्थगित किया गया। निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा में गुरिल्ले शिरकत देश भक्ति की भावना का परिचय देंगे। महारैली को संबोधित करते हुए शिव विधायक एवं पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि वे अपनी ओर से स्वयंसेवकों की हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने भी धरना स्थगित करने का आग्रह किया। महारैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि जल्द ही समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो देश के अलग-अलग राज्यों में रैलियों व धरनों का आयोजन तेज किया जाएगा। उन्होंने गुरिल्लों से एकता बनाकर संगठन को मजबूत करने की अपील की तथा कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर ही हमें सफलता मिल पाएगी। महारैली धरना स्थल से रवाना होकर भगवान महावीर टाउन हॉल, स्टेशन रोड, अहिसा सर्किल किसान छात्रावास, सेवा सदन होते हुए पुनः जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहां पर स्वयंसेवकों ने मानव श्रृंखला बनाकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया तथा हाथों से हाथ पकडकर एकता का परिचय दिया।

एसएसबी स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भाटी, संयोजक किशन गौड, सताराम बेनीवाल, नवलाराम बेनीवाल, चुतरदान झणकली, मिडिया प्रवक्ता हिन्दूसिंह, प्रेमाराम जाट, अशोकसिंह, उगमसिंह, रेशमाराम,ठाकराराम जाणी, बगताराम जाट, किशनलाल, गणपतदान, गेमराराम, चेलाराम, सगतसिंह, चूनाराम विश्नोई, खेताराम जाट, गुणेशाराम, जयराम, रूघाराम, अमृतलाल, दाखो देवी, शांति देवी, सतु देवी, मेती देवी, बरजू देवी, किशन भील, रूगाराम जाट के सानिध्य में रविवार को धरना दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डालाकोटी द्वारा समस्त स्वयंसेवकों से आहान किया गया है कि महारैली में अधिक से अधिक संख्या उपस्थित रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.